Tell a Friends

Tell a Friend

Social Icons

Pages

Wednesday, February 18, 2009

kale hai to kya hua....

एक काला आदमी

बहुत ही काला

काला स्याह

सुपर काला

जैड ब्लैक

डबल अफ्रीकन एल्डर

सन ऑफ अमावस्य

औंधे तवे का ताऊ

पहाडी कौए का पडदादा
कोयल संप्रदाय का दादू

बंगाल का काला जादू

तारकोल जिसके पैरों में भक्ति भाव से पसरता हो,

कोयला जिसका रूप रंग पाने के लिये,

सदियों तक जमीन के नीचे बैठ कर तपस्या करता हो

जिसदिन उस कालानुभाव के दर्शन हुए,

जमीन थमी रह गयी अब इससे ज्यादा क्या कहुँ,

इतना कहने के बाद भी,

मेरे पास शब्दों की कमी रह गयी

शादी होते ही माँ-बाप को धक्के देकर बाहर निकाल देने वाली औलाद सा कपूत,

कुल मिला कर इतना काला जितनी किसी भ्रष्ट नेता की करतूत

एक दुकान पर गया

ना शर्म ना हया

बोला - फेयर एण्ड लवली है

दुकानदार ने कहा नहीं

तो कहने लगा -

फेयर-फेयर नैस जैसी कोई और क्रीम सही

दुकानदार बोला वो भी नहीं

तो बोला - कोई और

तो जब इस बार भी गर्दन दुकानदार ने इंकार में हिलाई

तो कहने लगा - Cherry Blossom ही दे दे

कम से कम चमक तो बनी रहेगी भाई..............

- LoveNismi ( Ansh Rav)

0 comments: