Tell a Friends

Tell a Friend

Social Icons

Pages

Sunday, September 20, 2009

ANSOOOO...

जो रोया सो आँसुओं के दलदल में
धँस गया,
और कहते हैं
जो हँस गया वो फँस गया।
अगर फँस गया
तो मुहावरा आगे बढ़ता है
कि जो हँस गया,
उसका घर बस गया।
मुहावरा फिर आगे बढ़ता है
जिसका घर बस गया,
वो फँस गया!
और जो फँस गया,
वो आँसुओं के दलदल में
धँस गया!!

- Loveable Poet                    Keep Comment

0 comments: